डीआइडी के तीसरे राउंड तक पहुंचा करण
चितरपुर.बड़कीपोना निवासी करण कुमार डीआइडी में ऑडिशन के लिए कोलकाता गया था. वह तीसरे राउंड तक पहुंच गया था. कुछ गलतियों के कारण इसके आगे वह नहीं पहुंच पाया. जज के रूप में प्रिंस सहित कई मौजूद थे. वहीं, दूसरी ओर जीआरपीएफ के जवानों ने बड़कीपोना रेलवे स्टेशन के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस […]
चितरपुर.बड़कीपोना निवासी करण कुमार डीआइडी में ऑडिशन के लिए कोलकाता गया था. वह तीसरे राउंड तक पहुंच गया था. कुछ गलतियों के कारण इसके आगे वह नहीं पहुंच पाया. जज के रूप में प्रिंस सहित कई मौजूद थे. वहीं, दूसरी ओर जीआरपीएफ के जवानों ने बड़कीपोना रेलवे स्टेशन के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक अवैध मकानों को हटाया गया. यह अभियान 29 अप्रैल को भी चलाया जायेगा.