बंद को सफल बनायेगा झाविमो

भुरकुंडा : झारखंड विकास मोरचा पतरातू प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को रिवर साइड भुरकुंडा में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पार्टी द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में चार मई को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाया जायेगा. तीन मई की शाम मशाल जुलूस निकाला जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष राजू मल्होत्र ने कहा कि पतरातू प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:40 AM

भुरकुंडा : झारखंड विकास मोरचा पतरातू प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को रिवर साइड भुरकुंडा में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पार्टी द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में चार मई को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाया जायेगा. तीन मई की शाम मशाल जुलूस निकाला जायेगा.

प्रखंड अध्यक्ष राजू मल्होत्र ने कहा कि पतरातू प्रखंड क्षेत्र के भुरकुंडा, पतरातू, पोड़ा गेट, बरकाकाना क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता सुबह छह बजे से सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाने में जुट जायेंगे. उन्होंने आम लोगों से भी बंद को समर्थन देने की अपील की. प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद, जिला अध्यक्ष गोविंद बेदिया, चंद्रशेखर कसेरा, घनश्याम प्रसाद, मन्नु दास, उमेश यादव, परमेश्वर साव, कैलाश उरांव, अरुण कुमार, अमोद प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version