ट्रेन-कार टक्कर मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
शुरू हुई मामले की जांच ग्रामीणों ने ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग की. नयानगर (बरकाकाना) : बरकाकाना स्टेशन के पूर्वी छोर पर सोमवार को शंटिंग के दौरान ट्रेन की कार से टक्कर मामले में शंटमैन ने बरकाकाना जीआरपी में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में शंटमैन डालेश्वर महतो ने बताया है कि 20.40 बजे बीडीएम […]
शुरू हुई मामले की जांच
ग्रामीणों ने ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग की.
नयानगर (बरकाकाना) : बरकाकाना स्टेशन के पूर्वी छोर पर सोमवार को शंटिंग के दौरान ट्रेन की कार से टक्कर मामले में शंटमैन ने बरकाकाना जीआरपी में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में शंटमैन डालेश्वर महतो ने बताया है कि 20.40 बजे बीडीएम सवारी गाड़ी (53362) बरकाकाना स्टेशन पहुंची.
स्टेशन मास्टर के आदेश पर पूर्वी छोर रामगढ़ के तरफ से प्लेटफॉर्म संख्या एक में पुसबैक कर शंटिंग किया जा रहा था. इसी दौरान उनकी नजर छोटकाकाना की ओर से तेज गति से आ रही कार पर पड़ी. इसे देख कर श्री महतो जोर-जोर से शोर मचाने लगे.
इसके बावजूद कार चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टीआरडी कार्यालय के समीप प्रतिबंधित रेलवे क्रॉसिंग में पुश बैक के दौरान ट्रेन में टक्कर मार दी. इसके बाद श्री महतो ने तत्काल वैक्यूम काट कर ट्रेन को रुकवाने का प्रयास किया. तब तक ट्रेन लगभग 20 मीटर आगे बढ़ चुकी थी.
ट्रेन से उतर कर देखा तो पाया गया कि ट्रेन का चार पहिया पटरी से उतर गया है. कार दोनों पहियों के बीच फंसी हुई थी. घटना की सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर को दी गयी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना में पूरन यादव (पिता सरजू यादव, कनकी गिद्दी निवासी) की मौत हो गयी. जीआरपी बरकाकाना ने अज्ञात चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.
घटना के बाद रेलवे अधिकारियों, कर्मियों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. एआरटी वैन की मदद से ट्रैक को खाली कराने के बाद परिचालन सामान्य किया गया. वहीं, घटना के बाद छोटकाकाना गांव में मातम है. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग : घटना के बाद छोटकाकाना में मातम पसरा हुआ है. घटना के कारण लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने रेल प्रबंधन से मानव रहित फाटक के स्थान पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराने की मांग की है. साथ ही टीआरडी कार्यालय के सामने छोटकाकाना मुख्य मार्ग पर समुचित लाइट लगाने की मांग की. कहा कि कार्यालय की दीवार के कारण रामगढ़ की ओर से आने वाली ट्रेन दिखाई नहीं पड़ती है, जिसके कारण अक्सर दुर्घटना होती है.