राधा कृष्ण की प्रतिमा का नगर भ्रमण

प्राण प्रतिष्ठा आज फोटो – 29 घाटो -1 नगर भ्रमण में शामिल श्रद्धालुघाटोटांड़.वेस्ट बोकारो सेंट्रल साइट में आयोजित श्री राधाकृष्ण प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमदभागवत सप्तज्ञान महायज्ञ के चौथे दिन बुधवार को श्री राधाकृष्ण की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. पुष्प से सजे वाहन पर राधा व कृष्ण की प्रतिमा को सवार करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:04 PM

प्राण प्रतिष्ठा आज फोटो – 29 घाटो -1 नगर भ्रमण में शामिल श्रद्धालुघाटोटांड़.वेस्ट बोकारो सेंट्रल साइट में आयोजित श्री राधाकृष्ण प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमदभागवत सप्तज्ञान महायज्ञ के चौथे दिन बुधवार को श्री राधाकृष्ण की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. पुष्प से सजे वाहन पर राधा व कृष्ण की प्रतिमा को सवार करा कर नगर भ्रमण कराया गया. यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. 30 अप्रैल को प्रतिमा की प्राण -प्रतिष्ठा होगी.