निराला कोचिंग के 77 विद्यार्थी सफल
29बीएचयू-1-कोचिंग के सफल विद्यार्थी.भुरकुंडा. निराला कोचिंग सेंटर, नीचे मार्केट भदानीनगर के विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. कोचिंग के 42 विद्यार्थियों में से 35 ने प्रथम श्रेणी व सात ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है. अलका बारला ने सबसे अधिक 440 अंक प्राप्त किया है. विवेक कुमार को […]
29बीएचयू-1-कोचिंग के सफल विद्यार्थी.भुरकुंडा. निराला कोचिंग सेंटर, नीचे मार्केट भदानीनगर के विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. कोचिंग के 42 विद्यार्थियों में से 35 ने प्रथम श्रेणी व सात ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है. अलका बारला ने सबसे अधिक 440 अंक प्राप्त किया है. विवेक कुमार को 426, खुशबू कुमारी को 420, राकेश महतो को 415, विवेक राज को 398, एलीस कुमारी को 392, सौरभ कुमार को 376, राजन मिश्रा को 366, अभिषेक कुमार को 358, पूर्णिमा कैथवार को 340 अंक मिले हैं. कोचिंग के निदेशक सुनील कुमार निराला ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.