19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक : ज्ञानदीप के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

29बीएचयू-11-कोचिंग के सफल विद्यार्थी.चार मई को सम्मानित होंगे सफल बच्चेकोचिंग की अंकिता 2014 में रही थी जिला टॉपर.भदानीनगर. ज्ञान दीप कोचिंग सेंटर, भदानीनगर के विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. पूजा अग्रवाल ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर रामगढ़ जिला में पहला स्थान प्राप्त किया. अंजली श्रेयम ने 85 प्रतिशत, श्रेया पाठक […]

29बीएचयू-11-कोचिंग के सफल विद्यार्थी.चार मई को सम्मानित होंगे सफल बच्चेकोचिंग की अंकिता 2014 में रही थी जिला टॉपर.भदानीनगर. ज्ञान दीप कोचिंग सेंटर, भदानीनगर के विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. पूजा अग्रवाल ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर रामगढ़ जिला में पहला स्थान प्राप्त किया. अंजली श्रेयम ने 85 प्रतिशत, श्रेया पाठक ने 84.4 प्रतिशत, खुशबू सिन्हा ने 84 प्रतिशत, शबनम परवीन ने 83.1, सुधा कुमारी ने 83, रानी देवधरिया ने 82.2, नंदिनी शर्मा ने 81.6, संजय तिवारी ने 80.6, शिवम कुमार सिंह ने 75 प्रतिशत व सुमन कुमारी ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता पायी है. अमृता कुमारी, सुधा कुमारी, ममता कुमारी, राखी रानी, आकांक्षा, काजल सिंह, मोंटी, मेधा सिंह, बरखा, सीमा, देवेंद्र करमाली, गौतम कुमार विश्वकर्मा, पप्पू, अजय, विजय, नितेश, शहजादी, रिंकू, रिया, रिजवान, अमर, मोदस्सीर, खुशबू, प्रिया, मेघा, सूरज, अभिषेक आदि ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है. पिछले वर्ष भी कोचिंग की छात्रा अंकिता कुमारी ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रामगढ़ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन पर सेंटर के निदेशक व शिक्षक रूपेश कुमार विश्वकर्मा सहित जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, रोशनलाल चौधरी, दिलीप दांगी आदि ने बधाई दी है. बताया गया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को चार मई को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें