सीए बनना चाहती है कोमल
29बीएचयू-8-कोमल.भदानीनगर. जुबिली महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की छात्रा कोमल सिंह न केवल अपने कॉलेज में प्रथम स्थान पर रही, बल्कि में रामगढ़ जिले में सातवां स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है. रिवर साइड शिव नगर निवासी पिता कौशल किशोर सिंह व माता किरण सिंह की पुत्री कोमल को अंगरेजी में 80, एकाउंट में […]
29बीएचयू-8-कोमल.भदानीनगर. जुबिली महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की छात्रा कोमल सिंह न केवल अपने कॉलेज में प्रथम स्थान पर रही, बल्कि में रामगढ़ जिले में सातवां स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है. रिवर साइड शिव नगर निवासी पिता कौशल किशोर सिंह व माता किरण सिंह की पुत्री कोमल को अंगरेजी में 80, एकाउंट में 68, बीएसटी में 73, इटीपी में 79, बीएमटी में 62 अंक मिले हैं. कोमल पढ़ाई के बदौलत सीए बन कर भविष्य में देश की सेवा करना चाहती है. कोमल के बेहतर प्रदर्शन पर प्राचार्य आरके दास सहित शिक्षकों ने भी बधाई दी है.