रामगढ़ में आंधी से घर गिरा, चार घायल

रामगढ़ : रामगढ़ शहर व आसपास के इलाके में बुधवार की शाम करीब चार बजे तेज हवा व बारिश ने कई गांवों में तबाही मचायी. कई पेड़ गिर गये. बिजली पोल उखड़ गये. छत्तर मांडू पंचायत के महली चंडी गांव में खीरू मुंडा का घर ध्वस्त हो गया. नवजात समेत चार लोग घायल हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:14 AM
रामगढ़ : रामगढ़ शहर व आसपास के इलाके में बुधवार की शाम करीब चार बजे तेज हवा व बारिश ने कई गांवों में तबाही मचायी. कई पेड़ गिर गये. बिजली पोल उखड़ गये. छत्तर मांडू पंचायत के महली चंडी गांव में खीरू मुंडा का घर ध्वस्त हो गया. नवजात समेत चार लोग घायल हो गये. घर में छठियारी में शामिल होने आये खीरू मुंडा का दामाद मनोज मुंडा ध्वस्त घर में दब गया था.
मशक्कत के बाद उसे निकाला गया. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया. मनोज मुंडा, साबो देवी व फूलो देवी को रिम्स भेजा गया. घटना में खीरू महतो के घर के सारे सामान व रखे अनाज बरबाद हो गये. जानकारी मिलते ही सीओ, सीआइ भी पहुंचे.
कई होर्डिग्स गिरे : आंधी- पानी में काफी नुकसान हुआ है. कई विद्युत पोल व पेड़ गिर गये. कई घरों के छप्पर उड़ गये. शहर में लगे कई बड़े होर्डिग भी गिर गये हैं. मंगलवार को भी क्षेत्र में आंधी-पानी ने तबाही मचायी थी.

Next Article

Exit mobile version