27 सौ कैलोरी भोजन जरूरी : आदित्य

नयानगर (बरकाकाना). अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ (भामसं) के महामंत्री आदित्य साहू ने मजदूर दिवस के अवसर पर कहा कि वर्तमान समय मजदूर संगठनों के लिए चुनौतीपूर्ण है. आज संगठित क्षेत्र में मजदूरों की संख्या कम हो रही है. ऐसी स्थिति में इनके साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी सामाजिक सुरक्षा दिलाना, उन्हें श्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:04 PM

नयानगर (बरकाकाना). अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ (भामसं) के महामंत्री आदित्य साहू ने मजदूर दिवस के अवसर पर कहा कि वर्तमान समय मजदूर संगठनों के लिए चुनौतीपूर्ण है. आज संगठित क्षेत्र में मजदूरों की संख्या कम हो रही है. ऐसी स्थिति में इनके साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी सामाजिक सुरक्षा दिलाना, उन्हें श्रम संगठनों से जोड़ना, न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करवाना, काम के घंटे तय करवाना आदि महत्वपूर्ण बिंदु हैं. भारत सरकार ने भी माना है कि आठ घंटे कार्य करने वाले मजदूरों को कम से कम 27 सौ कैलोरी का भोजन व अन्य सुविधा के लिए लिविंग मिलना जरूरी है. लेकिन वर्तमान में वर्तमान में मजदूरों को जो मजदूरी मिल रही है, वह इसमें कितना कैलोरी का भोजन कर सकता है, इस पर बड़ा सवाल है.

Next Article

Exit mobile version