जीवन का पड़ाव है सेवानिवृत्ति : बीपी सिंह

सेवानिवृत्त सीएमओ को विदाई दी गयी फोटो 30गिद्दी3-सीएमओ व महिलाकर्मी को विदाई देते चिकित्सक व अधिकारी गिद्दी(हजारीबाग).आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय, गिद्दी में गुरुवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ आनंद कुमार सिंह और अस्पताल में कार्यरत महिलाकर्मी सिरोमनी देवी को भी विदाई दी गयी. मौके पर अरगडा क्षेत्र के मेटेरियल मैनेजर बीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:04 PM

सेवानिवृत्त सीएमओ को विदाई दी गयी फोटो 30गिद्दी3-सीएमओ व महिलाकर्मी को विदाई देते चिकित्सक व अधिकारी गिद्दी(हजारीबाग).आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय, गिद्दी में गुरुवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ आनंद कुमार सिंह और अस्पताल में कार्यरत महिलाकर्मी सिरोमनी देवी को भी विदाई दी गयी. मौके पर अरगडा क्षेत्र के मेटेरियल मैनेजर बीपी सिंह ने कहा कि कंपनी में कार्य करनेवाले लोगों को एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है. उनसे हमसभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. प्रभारी क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके चौधरी, डॉ एमएन राम, डॉ ए कुमार, चिकित्साकर्मी बीएम ठाकुर आदि ने भी अपनी बातें रखी. डॉ आनंद कुमार सिंह व महिलाकर्मी सिरोमनी देवी को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बीडी प्रसाद, डॉ संजय सौरभ, डॉ एपी खाखा, डॉ मीनू पांडया, डॉ एसपी सिंह, विनोद कुमार, एसके शर्मा, केशव राय, सतीश चौधरी, केके सिंह, लखवीर सिंह, उदयशंकर, गीतांजलि कुमारी, देवंती, कुसुम, रूपा, आशीष कुमार राय, बबन मिश्रा, लालदेव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version