करमा को प्रखंड बनाने की कवायद तेज

मांडू. मांडू से करमा को अलग कर नया प्रखंड बनाने के लिए विभागीय कवायद तेज हो गयी है. इसके लिए सरकार के अवर सचिव अनिल कुमार सिंह ने जिला उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर करमा को नया प्रखंड का सृजन के लिए विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है. जारी पत्र में उन्होंने पुराने पंचायतों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:04 PM

मांडू. मांडू से करमा को अलग कर नया प्रखंड बनाने के लिए विभागीय कवायद तेज हो गयी है. इसके लिए सरकार के अवर सचिव अनिल कुमार सिंह ने जिला उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर करमा को नया प्रखंड का सृजन के लिए विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है. जारी पत्र में उन्होंने पुराने पंचायतों की संख्या प्रस्तावित पंचायत, अवशेष प्रखंड का क्षेत्रफल, जनसंख्या, आधारभूत संरचना के अलावा प्रखंड सह अंचल कार्यालय, आवासीय भवन, परिसर निर्माण और विविध कार्य के लिए भूमि की उपलब्धता की विवरणी मांगी है. बताया जाता है कि करीब एक वर्ष पूर्व पंचायत समिति की बैठक में करमा को नया प्रखंड बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसका रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेज दिया गया था.11 पंचायतों का होगा करमा प्रखंडपंचायत समिति की बैठक में 11 पंचायतों को मिला कर करमा प्रखंड का सृजन करने पर सहमति बनी थी. जिसमें छोटकी डुंडी, रतवे, करमा दक्षिणी, करमा, उत्तरी, दिगवार, सेवटा, बोंगाबार, सारूबेड़ा, सोनडीहा, नावाडीह और बड़गांव को शामिल किया गया था. इधर विभागीय आंकड़ों की माने तो करमा प्रखंड का सृजन होने से करीब 73 हजार लोगों को नया प्रखंड का लाभ मिलेगा. इसके तहत करीब 25 राजस्व गांवों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय को राजस्व की प्राप्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version