शरारती युवक को खदेड़ने के दौरान घायल
गिद्दी(हजारीबाग) : सरस्वती शिशु मंदिर ऑफिसर कॉलोनी गिद्दी से शरारती लड़कों को खदेड़ने के क्रम में शिक्षक विनायक पांडेय घायल हो गये. शिक्षक विनायक पांडेय को किसी ने बुधवार शाम सूचना दी कि विद्यालय के छत पर आग लग गयी है. सूचना पाकर वे विद्यालय पहुंचे. उन्होंने देखा कि चार युवक छत पर चढ़ कर […]
गिद्दी(हजारीबाग) : सरस्वती शिशु मंदिर ऑफिसर कॉलोनी गिद्दी से शरारती लड़कों को खदेड़ने के क्रम में शिक्षक विनायक पांडेय घायल हो गये. शिक्षक विनायक पांडेय को किसी ने बुधवार शाम सूचना दी कि विद्यालय के छत पर आग लग गयी है. सूचना पाकर वे विद्यालय पहुंचे. उन्होंने देखा कि चार युवक छत पर चढ़ कर कुछ लकड़ी में आग लगा रहे हैं. एक युवक शिक्षक को देख कर भागने लगा. उन्हें खदेड़ने के दौरान शिक्षक स्कूल के अहाते के एक गड्ढे में गिर गये. वे अपना इलाज गिद्दी में करा रहे हैं.