ओवर लोड कोयले की ढुलाई व अन्य मांगों को लेकर आजसू ने

हेडिंग- ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को रोका 2 गिद्दी4-नारेबाजी करते आजसू के लोग.गिद्दी(हजारीबाग). ओवर लोड कोयले की ढुलाई पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर आजसू ने गिद्दी सी परियोजना में शनिवार से ट्रांसपोर्टिंग वाहनों की ढुलाई रोक दी है. नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 9:03 PM

हेडिंग- ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को रोका 2 गिद्दी4-नारेबाजी करते आजसू के लोग.गिद्दी(हजारीबाग). ओवर लोड कोयले की ढुलाई पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर आजसू ने गिद्दी सी परियोजना में शनिवार से ट्रांसपोर्टिंग वाहनों की ढुलाई रोक दी है. नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रबंधन ट्रांसपोर्टरों को बुला कर आजसू नेताओं से बात कराने की कोशिश कर रहा है. ट्रांसपोर्टिंग ढुलाई बाधित होने से सीसीएल व ट्रांसपोर्टरों को नुकसान हो रहा है. जानकारी के अनुसार आजसू के समर्थक सुबह छह बजे से कांटा घर के पास एकजुट होकर ट्रांसपोर्टिंग वाहनों की ढुलाई रोक दी. आजसू के मांडू विस प्रभारी तिवारी महतो ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन से नौ सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की थी. वार्ता में ओवर लोड कोयले की ढुलाई पर रोक लगाने सहित कई मांगों पर सहमति बनी थी. हमारी मांगों को पूरा करने के प्रति प्रबंधन उदासीन है. इसी को लेकरआंदोलन किया जा रहा है. वहीं तिवारी महतो ने कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन थमने वाला नहीं है. आंदोलन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर महतो, सहदेव बेदिया, गुड्डू यादव, विनोद महतो, प्रकाश महतो, टिकेश्वर महतो, राजकुमार महतो, अर्जुन महतो, विमल महतो, रतन महतो, बलवीर प्रजापति, भुवनेश्वर महतो, संजीत पटेल, विनोद प्रसाद, मो शम्मी, साबिर अंसारी, रंजीत यादव, पंकज कुमार, शशिभूषण सिंह, सुखदेव महतो, कृपा शरण महतो आदि कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version