पीसीसी सड़क का हुआ भूमि पूजन
2 कुजू ए: फीता काटते छटू गंझू.बलसगरा. बलसगरा पंचायत के दूंदू घूटू में गोविंद गंझू के घर से छटू गंझू के घर तक मुख्यमंत्री ग्रामीण पीसीसी सड़क योजना से बनने वाले सड़क का भूमि पूजन कार्य समाजसेवी छटू गंझू ने पूजा-अर्चना कर व फीता काट कर किया. मौके पर अभिकर्ता महादेव महतो व अनिल गंझू […]
2 कुजू ए: फीता काटते छटू गंझू.बलसगरा. बलसगरा पंचायत के दूंदू घूटू में गोविंद गंझू के घर से छटू गंझू के घर तक मुख्यमंत्री ग्रामीण पीसीसी सड़क योजना से बनने वाले सड़क का भूमि पूजन कार्य समाजसेवी छटू गंझू ने पूजा-अर्चना कर व फीता काट कर किया. मौके पर अभिकर्ता महादेव महतो व अनिल गंझू ने बताया कि उक्त पीसीसी सड़क योजना एक लाख, 74 हजार है. मौके पर देवलाल महतो, मुक्ति गंझू, गिरधारी कुमार, शंकर महतो, राजेश कुमार, उदय गंझू, सुरेश गंझू आदि उपस्थित थे.