आर… जनसंपर्क अभियान चलाया
2आर-जी-जनसंपर्क अभियान में अमित कुमार सिन्हा.रामगढ़. वार्ड नंबर दो के युवा प्रत्याशी अमित कुमार सिन्हा ने छावनी परिषद चुनाव को लेकर वार्ड के विभिन्न मुहल्लों व टोलों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में वार्ड नंबर दो के निवासियों से उगता सूरज छाप में वोट देकर अमित कुमार सिन्हा को विजयी बनाने की अपील की […]
2आर-जी-जनसंपर्क अभियान में अमित कुमार सिन्हा.रामगढ़. वार्ड नंबर दो के युवा प्रत्याशी अमित कुमार सिन्हा ने छावनी परिषद चुनाव को लेकर वार्ड के विभिन्न मुहल्लों व टोलों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में वार्ड नंबर दो के निवासियों से उगता सूरज छाप में वोट देकर अमित कुमार सिन्हा को विजयी बनाने की अपील की गयी. प्रत्याशी अमित कुमार सिन्हा ने लोगों से उनके सुख-दुख मे साथ रहने के वादे के साथ पूरे वार्ड में अच्छी नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. अमित कुमार सिन्हा ने नयीसराय बस्ती, नयीसराय, गोल पार, पूरणी मंडप, झंडा चौक आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर संजय पासवान, राजा मुंडा, राम कुमार सोनकर, दीपक साव, रंजन भूषण, सुरेश साव, अमानत अली, आनंद करमाली, संजय करमाली, सुनील करमाली, अरमान अंसारी, सुरेंद्र राम, सैयद खैरुल आलम समेत अनेक लोग उपस्थित थे.