ओके… मजदूर दिवस पर निकली जागृति रैली
2बीएचयू-9-रैली में शामिल लोग.नयानगर(बरकाकाना). इसीआरकेयू शाखा बरकाकाना द्वारा शुक्रवार को मजदूर दिवस के अवसर पर जागृति रैली निकाली गयी. यूनियन से जुड़े लोग व रेल कर्मी यूनियन कार्यालय में जुटे. यहां से केंद्रीय सहायक महामंत्री मो ज्याउद्दीन द्वारा झंडा फहराने के बाद रैली को रवाना किया. रैली में शामिल लोग हाथ में लाल झंडा लिए […]
2बीएचयू-9-रैली में शामिल लोग.नयानगर(बरकाकाना). इसीआरकेयू शाखा बरकाकाना द्वारा शुक्रवार को मजदूर दिवस के अवसर पर जागृति रैली निकाली गयी. यूनियन से जुड़े लोग व रेल कर्मी यूनियन कार्यालय में जुटे. यहां से केंद्रीय सहायक महामंत्री मो ज्याउद्दीन द्वारा झंडा फहराने के बाद रैली को रवाना किया. रैली में शामिल लोग हाथ में लाल झंडा लिए चल रहे थे. रैली में शाखा अध्यक्ष मो वहाब, सचिव ओपी शर्मा, मो शकील, प्रयाग, शिबू, रियाज, डीके मैत्रा, दीपक बीरूवा, डालेश्वर, सूरज, द्वारिका, अशोक, इकरार, एचएनपी सिन्हा, एमडी वर्मा, बीएन राम, संजय, एके गुप्ता, संजय महतो, उज्जवल, संतोष, हलीम अंसारी, रामलखलन साव समेत कई लोग शामिल थे.