ओके- मुर्राम कला में खुला चुनावी कार्यालय
2आर-एम-चुनाव कार्यालय का उदघाटन करते पूर्व शिक्षक आर प्रसाद.रामगढ़. छावनी परिषद आम चुनाव 2015 में वार्ड नंबर पांच के उम्मीदवार आजाद सिंह के चुनावी कार्यलय का उदघाटन शुक्रवार को मुर्राम कला में किया गया. उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के भूतपूर्व शिक्षक आर प्रसाद ने किया. मौके पर भूतपूर्व शिक्षक […]
2आर-एम-चुनाव कार्यालय का उदघाटन करते पूर्व शिक्षक आर प्रसाद.रामगढ़. छावनी परिषद आम चुनाव 2015 में वार्ड नंबर पांच के उम्मीदवार आजाद सिंह के चुनावी कार्यलय का उदघाटन शुक्रवार को मुर्राम कला में किया गया. उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के भूतपूर्व शिक्षक आर प्रसाद ने किया. मौके पर भूतपूर्व शिक्षक आर प्रसाद ने लोगों से आजाद सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर किशोर करमाली, निर्मल करमाली, कमल नाथ करमाली, विश्व नाथ करमाली, चमन करमाली, समलू करमाली, श्रवण करमाली, काली चरण करमाली, रवि करमाली, दीपक करमाली, अजीत गुप्ता, रोहित कुमार, अशोक मुंडा, अशोक सिंह, सुरेश महतो, कैलू महतो, टेपा महतो, सेवा महतो, कारू महतो, संतोष महतो, रंजन सिंह, आशीष सिंह, बैजनाथ, उत्तम सिंह, दिनेश सिंह, विमलेश सिंह, विशाल सिंह, विजय करमाली समेत बड़ी संख्या में मुर्रामकला ग्राम के गण्यमान्य व ग्रामीण उपस्थित थे.