यूनिवर्सल कोचिंग सेंटर का उत्कृष्ट परिणाम
इंटर विज्ञान घाटोटांड़.जैक द्वारा घोषित इंटर विज्ञान की परीक्षा 2015 में यूनिवर्सल कोचिंग सेंटर, घाटोटंाड़ से जुड़े छात्र -छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा. इस सेंटर के शत प्रतिशत बच्चे सफल रहे. संस्था के संचालक सुरेश महतो ने बताया कि कोचिंग सेंटर के छात्र -छात्राओं ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर कोचिंग सेंटर के साथ -साथ […]
इंटर विज्ञान घाटोटांड़.जैक द्वारा घोषित इंटर विज्ञान की परीक्षा 2015 में यूनिवर्सल कोचिंग सेंटर, घाटोटंाड़ से जुड़े छात्र -छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा. इस सेंटर के शत प्रतिशत बच्चे सफल रहे. संस्था के संचालक सुरेश महतो ने बताया कि कोचिंग सेंटर के छात्र -छात्राओं ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर कोचिंग सेंटर के साथ -साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इसमें अभिषेक कुमार, सूरज मांझी, सामंत कुमार, मो आतीफ निजामी व सुशील कुमार को प्रथम श्रेणी हासिल हुआ है. गुलशन आरा,ज्योति कुमारी, अंजन कुमार, मो इसफाक अली, विशाल कुमार, रवि कुमार, मो कैसर, सुभाष कुमार तिग्गा, राजीव कुमार, मो आशीफ जिलानी, अभिषेक कुमार भरती व मुकेश कुमार को द्वितीय श्रेणी हासिल हुआ है. संस्था के संचालक सुरेश महतो ने सभी सफल बच्चों को बधाई दी है.