लीज होल्ड एरिया के लिए भी विशेष नीति बने : मुरारी

दिल्ली में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में पंसस सह मास्टर ट्रेनर ने झारखंड का प्रतिनिधित्व कियाफोटो -3 घाटो -2 पंसस मुरारी मोहन तिवारी घाटोटांड़.दिल्ली में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में बारूघुटू पूर्वी पंचायत के पंसस सह मास्टर ट्रेनर मुरारी मोहन तिवारी ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने राष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:03 PM

दिल्ली में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में पंसस सह मास्टर ट्रेनर ने झारखंड का प्रतिनिधित्व कियाफोटो -3 घाटो -2 पंसस मुरारी मोहन तिवारी घाटोटांड़.दिल्ली में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में बारूघुटू पूर्वी पंचायत के पंसस सह मास्टर ट्रेनर मुरारी मोहन तिवारी ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने राष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से झारखंड के लीज होल्ड क्षेत्र की जनता की समस्याओं को उठाते हुए प्रधानमंत्री व पंचायती राज मंत्री से कहा कि पंचायती राज औद्योगिक क्षेत्रों में जहां संबंधित कंपनियों को लीज दिया गया है, में कारगर रूप से कार्य करंे. वहां के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार स्पष्ट नीति तय करे. जिस तरीके से पेसा कानून बना है, उसी तरीके से लीज होल्ड एरिया के लिए भी विशेष नीति बने. लीज होल्ड क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिल कर योजनाएं बना कर उसे लागू करायें. उन्होंने कहा कि झारखंड में कई कंपनियों को उद्योग चलाने के लिए लीज दिये गये हैं, वहां पंचायत चुनाव भी हुए हैं. इसके बाद भी पंचायती राज के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को जो अधिकार मिले हैं, उसका उपयोग वे लीज क्षेत्र में पूरी तरह से नहीं कर रहे हैं. श्री तिवारी ने बताया कि सम्मेलन में पंचायती राज को सशक्त बनाने पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का विकास तभी संभव है, जब देश की पंचायतें (गांव की सरकार) गांवों के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करें.

Next Article

Exit mobile version