विद्यार्थियों को दिये लक्ष्य प्राप्ति के टिप्स
आर्मी पब्लिक स्कूल फोटो फाइल 3आर-जी-छात्रों को टिप्स देते लेफ्टिनेंट जनरल, प्राचार्या व अन्य.रामगढ़. आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल डॉ मोहिंदर एम वालिया ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता व ध्यान योग की आवश्यकता होती है. ध्यान योग से एकाग्रता आती है. एकाग्र होकर […]
आर्मी पब्लिक स्कूल फोटो फाइल 3आर-जी-छात्रों को टिप्स देते लेफ्टिनेंट जनरल, प्राचार्या व अन्य.रामगढ़. आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल डॉ मोहिंदर एम वालिया ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता व ध्यान योग की आवश्यकता होती है. ध्यान योग से एकाग्रता आती है. एकाग्र होकर अध्ययन करने से लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है. मौके पर केंद्रीय विद्यालय, रामगढ़ के भी छात्र-छात्रा भी उपस्थित थे. छात्रा सुश्री प्रशंसा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर आर्मी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य संध्या आर मारेला आदि मौजूद थे.