लीड के साथ) एनटीपीसी के हाथों सौंपना सरकार की जल्दबाजी : योगेंद्र
फोटो फाइल 3पीटीआर-बी में पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्रीपतरातू. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव रविवार को पतरातू पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एनटीपीसी व सरकार के बीच पीटीपीएस को लेकर जो एमओयू हुआ है, वह सरकार द्वारा जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों को […]
फोटो फाइल 3पीटीआर-बी में पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्रीपतरातू. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव रविवार को पतरातू पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एनटीपीसी व सरकार के बीच पीटीपीएस को लेकर जो एमओयू हुआ है, वह सरकार द्वारा जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों को निजी हाथों, एनटीपीसी व कॉरपोरेट घरानों को बेचा जा रहा है. सरकार औने-पौने दामों में पीटीपीएस को दे रही है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को भी किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि बिना किसानों के मेक इन इंडिया का सपना पूरा नहीं हो सकता. उन्होंने 15 दिनों के अंदर आंदोलन शुरू करने की बात कही. चार अप्रैल को हफुआ पंचायत में विधायक निर्मला देवी व वे स्वयं पहुंच कर जन समस्याओं से अवगत होंगे. प्रत्येक शनिवार को बरकाकाना, रविवार को भुरकुंडा व सोमवार को पतरातू ब्लॉक मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. मौके पर कृष्णा सिंह, असगर अली, उदय अग्रवाल, रूपलाल साव, संतोष साव, अनिल साव, अंजन प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, रमेश बेदिया आदि उपस्थित थे.