पुरनी देवी ने वार्ड नंबर छह में चलाया जनसंपर्क
लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील फोटो फाइल 3आर-बी-जनसंपर्क अभियान में समर्थकों के साथ शामिल पुरनी देवी.रामगढ़. छावनी परिषद चुनाव की वार्ड नंबर छह की प्रत्याशी पुरनी देवी ने रविवार को अपने वार्ड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर पुरनी देवी ने कहा कि वह झूठा वादा व आश्वासन देने के […]
लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील फोटो फाइल 3आर-बी-जनसंपर्क अभियान में समर्थकों के साथ शामिल पुरनी देवी.रामगढ़. छावनी परिषद चुनाव की वार्ड नंबर छह की प्रत्याशी पुरनी देवी ने रविवार को अपने वार्ड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर पुरनी देवी ने कहा कि वह झूठा वादा व आश्वासन देने के लिए नहीं आयी हैं. अपने वार्ड क्षेत्र के विकास के साथ-साथ छावनी परिषद में सार्थक काम करना है. पुरनी देवी ने लोगों से अपने चुनाव चिह्न शंख छाप पर वोट देने की अपील की. जनसंपर्क अभियान पतरातू बस्ती, बैंक कॉलोनी, आइटीआइ कॉलोनी व पतरा क्षेत्र में चलाया गया. मौके पर प्रत्याशी के साथ अर्चना महतो, रमेश्वर महतो, देवी, सुलोचना देवी, हेमंती देवी, अरुण किरण, कंचन वर्मा, अरुण चटर्जी, अभिषेक चौधरी, कंचन महतो, संदीप महतो, सुदीप चटर्जी, उषा देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, सरिता देवी, तिलेश्वरी देवी, जगन्नाथ मुंडा, राजन मुंडा, अभिमन्यु कुमार आदि शामिल थे.