सवारी गाड़ी गोमो-चोपन की जांच हुई
नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना स्टेशन पर सुबह 9.35 बजे पहुंची सवारी गाड़ी गोमो-चोपन (53343) की आरपीएफ व जीआरपी ने जांच-पड़ताल की. सभी बोगियों में जांच का काम किया गया. इस बाबत बताया गया कि स्टेशन प्रबंधक एनके विद्यार्थी को किसी ने दूरभाष पर सूचित किया कि उक्त ट्रेन में कोई यात्री संदिग्ध वस्तु लेकर चल रहा […]
नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना स्टेशन पर सुबह 9.35 बजे पहुंची सवारी गाड़ी गोमो-चोपन (53343) की आरपीएफ व जीआरपी ने जांच-पड़ताल की. सभी बोगियों में जांच का काम किया गया. इस बाबत बताया गया कि स्टेशन प्रबंधक एनके विद्यार्थी को किसी ने दूरभाष पर सूचित किया कि उक्त ट्रेन में कोई यात्री संदिग्ध वस्तु लेकर चल रहा है. इस सूचना के आधार पर ही ट्रेन की जांच की गयी. हालांकि जांच में ट्रेन से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.