केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका
फोटो फाइल 3आर-एन-केंद्रीय विद्युत मंत्री पीयूष गोयल का पुतला दहन करते झामुमो के लोग.रामगढ़. झारखंड के सभी इलाकों में बिजली की खराब स्थिति को देखते हुए झामुमो के केंद्रीय समिति के निर्देश पर रविवार को रामगढ़ जिला झामुमो द्वारा केंद्रीय विद्युत मंत्री पीयूष गोयल का पुतला जलाया गया. पुतला दहन कार्यक्रम झामुमो द्वारा सुभाष चौक […]
फोटो फाइल 3आर-एन-केंद्रीय विद्युत मंत्री पीयूष गोयल का पुतला दहन करते झामुमो के लोग.रामगढ़. झारखंड के सभी इलाकों में बिजली की खराब स्थिति को देखते हुए झामुमो के केंद्रीय समिति के निर्देश पर रविवार को रामगढ़ जिला झामुमो द्वारा केंद्रीय विद्युत मंत्री पीयूष गोयल का पुतला जलाया गया. पुतला दहन कार्यक्रम झामुमो द्वारा सुभाष चौक के समक्ष आयोजित किया गया. जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने कहा कि आज सिर्फ रामगढ़ ही नहीं, पूरे झारखंड प्रदेश में बिजली की स्थिति काफी खराब है. बिजली की किल्लत के कारण विकास कार्यों में भी परेशानी हो रही है. मौके पर महेंद्र मुंडा, जितेंद्र सिंह पवार, नसीम अहमद कुरैशी, लल्लू खान, कुंवर महतो, अर्जुन भुइयां, विनय कुमार, भोलू भाई, पवन करमाली, संजय करमाली, धर्मेंद्र मिश्रा, मो मुमताज मंसुरी, किशन राम अकेला, मौगा बेदिया, सागर राजवार, शकील अंसारी आदि उपस्थित थे.