एनटीपीसी के साथ एमओयू ऐतिहासिक कदम :भाजपा

एनटीपीसी द्वारा उत्पादित बिजली का 85 प्रतिशत राज्य को मिलेगा पीटीपीएस के पुराने प्लांट का जीर्णोद्धार कर 400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा समाचार का फोटो फाइल 4पीटीआर-ए में जानकारी देते प्रखंड अध्यक्षपतरातू.पतरातू में एनटीपीसी द्वारा चार हजार मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के निर्णय का भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वागत किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:03 PM

एनटीपीसी द्वारा उत्पादित बिजली का 85 प्रतिशत राज्य को मिलेगा पीटीपीएस के पुराने प्लांट का जीर्णोद्धार कर 400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा समाचार का फोटो फाइल 4पीटीआर-ए में जानकारी देते प्रखंड अध्यक्षपतरातू.पतरातू में एनटीपीसी द्वारा चार हजार मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के निर्णय का भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वागत किया गया है. प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारांे से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह एक ऐतिहासिक व साहसिक कदम उठाया गया है. इस एमओयू के अनुसार, राज्य को एनटीपीसी द्वारा उत्पादित बिजली का 85 प्रतिशत राज्य को मिलेगा, जिससे झारखंड बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा. पीटीपीएस के पुराने प्लांट का जीर्णोद्धार कर 400 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के आने से राज्य को 3500 मेगावाट बिजली, सीएसआर के तहत गांवों का विकास, कर्मचारियों को डेढ़ गुणा ज्यादा वेतनमान व मजदूरों को डेढ़ गुणा ज्यादा मजदूरी का लाभ मिलेगा. मौके पर महेंद्र कुमार महतो, डॉ संजय सिंह, देवनारायण मुंडा, कुमेल उरांव, भगवान सिंह, राजेंद्र ठाकुर, मोती नारायण सिंह, नूतन सिन्हा, विरेंद्र सिन्हा, शैलेंद्र कुमार, जगतार सिंह, ब्रजभूषण गोस्वामी, अनूप ठाकुर, रामेश्वर महतो, मनोज प्रजापति, एनुल हक, देवेंद्र जोशी, नागेंद्र सिंह, विनीता शर्मा, सरस्वती देवी, सरिता ठाकुर, त्रिवेणी ठाकुर, दशरथ बेदिया, अन्नाउल्ला खान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version