दो ट्रकों की टक्कर, बाल-बाल बचे लोग

फोटो फाइल संख्या 4 कुजू सी : नाली में घुसा ट्रक व क्षतिग्रस्त ट्रक कुजू.कुजू ओपी क्षेत्र के बिरसा चौक पैंकी स्थित 4/6 लेन सड़क पर रविवार की रात दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गयी. इसमें एक ट्रक सड़क के किनारे बनायी गयी नाली में घुस गया. जबकि दोनों ट्रकों के चालक बाल -बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:04 PM

फोटो फाइल संख्या 4 कुजू सी : नाली में घुसा ट्रक व क्षतिग्रस्त ट्रक कुजू.कुजू ओपी क्षेत्र के बिरसा चौक पैंकी स्थित 4/6 लेन सड़क पर रविवार की रात दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गयी. इसमें एक ट्रक सड़क के किनारे बनायी गयी नाली में घुस गया. जबकि दोनों ट्रकों के चालक बाल -बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, छह चक्का ट्रक (डब्लूबी37/9631) चालक बिरसा चौक स्थित सड़क पर ट्रक में बे्रक लगाया. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे दस चक्का ट्रक ( जेएच02सी/6401) चालक अरविंदर सिंह ने ट्रक में टक्कर मार दी. वे बिहार से रांची जा रहे थे. वहीं, दिगवार ओवरब्रिज के सामने ट्रक के चकमे से पिकअप वैन (ओआर11एफ/6463) सड़क पर पलट गयी. इसमें चालक समेत सवार अन्य दो लोग बाल -बाल बच गये.

Next Article

Exit mobile version