धर्मशाला निर्माण को लेकर भूमि पूजन

फोटो फाइल संख्या 4 कुजू डी : भूमि पूजा करते लोग कुजू.विद्यापति चेतना परिषद, रामगढ़ के तत्वावधान में सोमवार को दिगवार 4/6 लेन सड़क के समीप विद्यापति भवन सह धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजा की गयी. पंडित दिनेश पाठक ने यजमान परिषद के अध्यक्ष कमलनाथ चौधरी को पूजा -अर्चना करायी. मौके पर श्री चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:04 PM

फोटो फाइल संख्या 4 कुजू डी : भूमि पूजा करते लोग कुजू.विद्यापति चेतना परिषद, रामगढ़ के तत्वावधान में सोमवार को दिगवार 4/6 लेन सड़क के समीप विद्यापति भवन सह धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजा की गयी. पंडित दिनेश पाठक ने यजमान परिषद के अध्यक्ष कमलनाथ चौधरी को पूजा -अर्चना करायी. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि यह धर्मशाला छह माह में बन कर तैयार हो जायेगी. धर्मशाला के निर्माण से आसपास के सभी वर्ग के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी. मौके पर प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ ज्ञानी, निर्दोष झा, डॉ अनिल सिंह, डॉ अशोक कुमार चौधरी, डॉ आलोक, डॉ यूसी झा, डॉ टी मिश्रा, डॉ डी मिश्रा, राजदीप ठाकुर, दिगंबर झा, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.