पतरातू में बंद का व्यापक असर दिखा

फोटो फाइल 4पीटीआर में बंद कराते समर्थकपतरातू.भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत बंद का पतरातू क्षेत्र में व्यापक असर दिखा. सुबह से ही बंद समर्थक क्षेत्र में घूम-घूम कर बाजार, बैंक, कार्यालय आदि बंद कराते देखे गये. क्षेत्र के बाजार पूरी तरह बंद रहे. वाहनों का परिचालन भी ठप रहा. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:04 PM

फोटो फाइल 4पीटीआर में बंद कराते समर्थकपतरातू.भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत बंद का पतरातू क्षेत्र में व्यापक असर दिखा. सुबह से ही बंद समर्थक क्षेत्र में घूम-घूम कर बाजार, बैंक, कार्यालय आदि बंद कराते देखे गये. क्षेत्र के बाजार पूरी तरह बंद रहे. वाहनों का परिचालन भी ठप रहा. इसके कारण यात्रियों को काफी कठिनाई हुई. पीटीपीएस न्यू मार्केट चौक, पतरातू रेलवे गेट आदि के समीप बंद समर्थकों ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में नारेबाजी भी की. बंद करानेवालों में झाविमो के दुर्गाचरण प्रसाद, किशोर महतो, मो इरफान, रमेश सिंह, मो तसलीम, जिलानी अंसारी, रामबली राम, प्रदीप गंझू, नवल किशोर, मो वसीम, वालेंद्र सिंह, शंकर सिंह, रवि यादव, रवि सिंह, संतोष पासवान, संजीव शर्मा, सुनील मुंडा, शनि कुमार, शंकर उरांव, जदयू के सुजीत कुमार पटेल, राजेश महतो, विरेंद्र कुमार सिंह, हरिओम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version