डाड़ी व रबोध पंचायत के हर घरों में बनेगा शौचालय
पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की सभा गिद्दी(हजारीबाग). स्वच्छ भारत अभियान को लेकर डाड़ी पंचायत में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया यशोदा देवी ने की. आम सभा में बताया गया कि डाड़ी व रबोध पंचायत को इस अभियान के तहत पायलट पंचायत के रूप में चयनित किया गया […]
पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की सभा गिद्दी(हजारीबाग). स्वच्छ भारत अभियान को लेकर डाड़ी पंचायत में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया यशोदा देवी ने की. आम सभा में बताया गया कि डाड़ी व रबोध पंचायत को इस अभियान के तहत पायलट पंचायत के रूप में चयनित किया गया है. इन दोनों पंचायतों के हर घरों में शौचालय का निर्माण किया जायेगा. आम सभा में रीता देवी, किरण देवी, तिला देवी, ललिता देवी, नैना देवी, जीतेंद्र कुमार, देवचंद महतो, राजकुमार लाल, लालकिशोर महतो, सुखदेव महतो, बोधन प्रजापति, चंचल महतो, नरेश कसेरा, नीता देवी, सरिता देवी, रवींद्र कुमार महतो आदि उपस्थित थे.