उरीमारी को मिला नया हॉलपैक

4बीएचयू-10-उदघाटन करते जीएम.एक की कीमत 1.67 करोड़.उरीमारी. बरका-सयाल प्रक्षेत्र की उरीमारी खुली खदान परियोजना को बीइएमएल के 60 टन क्षमता का दो डंपर (हॉलपैक) दिया गया है. प्रत्येक की कीम 1.67 करोड़ बतायी गयी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस डंपर में ऑपरेटर के लिए एसी केबिन, सेंसर, बैक कैमरा, फायर सेफ्टी समेत कई सुविधाएं दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:04 PM

4बीएचयू-10-उदघाटन करते जीएम.एक की कीमत 1.67 करोड़.उरीमारी. बरका-सयाल प्रक्षेत्र की उरीमारी खुली खदान परियोजना को बीइएमएल के 60 टन क्षमता का दो डंपर (हॉलपैक) दिया गया है. प्रत्येक की कीम 1.67 करोड़ बतायी गयी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस डंपर में ऑपरेटर के लिए एसी केबिन, सेंसर, बैक कैमरा, फायर सेफ्टी समेत कई सुविधाएं दी गयी है. सोमवार को इसका उदघाटन जीएम प्रकाश चंदा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि नये डंपरों के मिलने से परियोजना के उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी. पीओ जेएन गुप्ता ने कहा कि उरीमारी के कामगार व अधिकारी टीम वर्क के साथ काम करते हुए उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने में कामयाब होंगे. मौके पर बिरसा पीओ बीबी मिश्रा, कोलियरी मैनेजर आनंद प्रकाश, एसओ (एक्स) एसके सिंह, एनपी सिंह, जितेंद्र कुमार, वीके विमल, एके सिंह, आरएस राय, एसके श्रीवास्तव, विजय कुमार प्रसाद, रामराज सिंह, सतीश मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, शाह जमाल, कुलदीप राम, सुखलाल मांझी, राधेश्याम, अमजद, मजहर, मनोज दुबे आदि उपस्थित थे. बताया गया कि प्रत्येक डंपर से रोजाना दो-दो हजार क्यूबिक मीटर ओबी का उत्पादन किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रबंधन ने बताया कि एक और नया हॉलपैक बेस वर्कशॉप में एसेंबल किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version