profilePicture

अपराधी सब स्टेशन में घुसे, गोली चलाने पर भागे

4बीएचयू-6-अपराधियों द्वारा की गयी सेंधमारी.17 साइकिलों को जलाया गया.उरीमारी. उरीमारी परियोजना के 33 केवीए सब स्टेशन में रविवार की रात चहारदीवारी में सेंध मार कर अपराधियों ने प्रवेश किया. इसकी भनक सीसीएल की पेट्रोलिंग पार्टी को मिली. पेट्रोलिंग पार्टी ने अपराधियों को ललकारा, तो अपराधी पत्थरबाजी करने लगे. सुरक्षा कर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:04 PM

4बीएचयू-6-अपराधियों द्वारा की गयी सेंधमारी.17 साइकिलों को जलाया गया.उरीमारी. उरीमारी परियोजना के 33 केवीए सब स्टेशन में रविवार की रात चहारदीवारी में सेंध मार कर अपराधियों ने प्रवेश किया. इसकी भनक सीसीएल की पेट्रोलिंग पार्टी को मिली. पेट्रोलिंग पार्टी ने अपराधियों को ललकारा, तो अपराधी पत्थरबाजी करने लगे. सुरक्षा कर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग करने के बाद पांच-छह की संख्या में आये अपराधी अंधेरे में भाग निकले. इधर, उरीमारी परियोजना के सौंदा स्थित बी साइडिंग में कोयला ढोने में लगी 17 साइकिलों को सुरक्षाकर्मियों ने जला दिया. अभियान का नेतृत्व सुरक्षा प्रभारी श्याम सुंदर प्रसाद, भीमदेव महतो, रामचंद्र पासवान, आनंद मंडल व मोहन लाल कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version