बंद का मांडू में व्यापक असर
मांडू. भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में एक दिवसीय झारखंड बंद का मांडू में व्यापक असर रहा. यहां सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. सीसीएल के पुंडी और हेसागढ़ा कोलियरी में सीसीएल प्रबंधन ने स्वत: उत्पादन और डिस्पैच कार्य को बंद रखा. इससे बंद समर्थक कही भी सड़क पर नजर नहीं आये. बंद […]
मांडू. भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में एक दिवसीय झारखंड बंद का मांडू में व्यापक असर रहा. यहां सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. सीसीएल के पुंडी और हेसागढ़ा कोलियरी में सीसीएल प्रबंधन ने स्वत: उत्पादन और डिस्पैच कार्य को बंद रखा. इससे बंद समर्थक कही भी सड़क पर नजर नहीं आये. बंद को लेकर दंडाधिकारी बीडीओ जयकुमार राम और मांडू पुलिस को लगातार क्षेत्र में गश्ती करते देखा गया.