मंडा में दिखी शिवभक्ति की शक्ति

गोबरदरहा में मंडा संपन्न मेला में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ रामगढ़. गोबरदरहा शिव मंदिर स्थित मंडा टांड़ में धूमधाम से सोमवार की सुबह शिव उपासना का पर्व मंडा संपन्न हो गया. शिवभक्तों ने अंगारे पर चल कर शिवभक्ति की परीक्षा दी. इससे पूर्व सुबह 51 महिलाओं ने कलश लेकर स्थानीय नदी से जल भर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 10:04 PM

गोबरदरहा में मंडा संपन्न मेला में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ रामगढ़. गोबरदरहा शिव मंदिर स्थित मंडा टांड़ में धूमधाम से सोमवार की सुबह शिव उपासना का पर्व मंडा संपन्न हो गया. शिवभक्तों ने अंगारे पर चल कर शिवभक्ति की परीक्षा दी. इससे पूर्व सुबह 51 महिलाओं ने कलश लेकर स्थानीय नदी से जल भर कर शिवालय में जाकर अर्पण किया. मंडा को लेकर मेला का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का उदघाटन आजसू के जिला सचिव मनोज कुमार महतो ने किया. मौके पर सभी ग्रामीणों को मंडा पर्व की शुभकामना दी गयी. मौके पर राजेंद्र महतो, दिलीप महतो, सोनालाल महतो, कमेटी के अध्यक्ष निरंजन महतो, सचिव अनिल महतो, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, मुरली महतो, सुरेंद्र महतो, ईश्वर महतो, कृष्णा महतो, तुलेश्वर महतो, बसंत महतो, फुलेश्वर महतो, भुवनेश्वर महतो, रतन महतो, विरेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.