फोटो फाइल : 4 चितरपुर जी अंगारों पर चलते शिवभक्तमगनपुर.गोला प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मगनपुर में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिवभक्तों ने 24 घंटे का उपवास रख कर रात में तालाब में स्नान करने के बाद लोटन सेवा व दंडवत करते हुए शिवालय मंदिर पहुंचे. यहां भक्तों ने भगवान शिव -पार्वती की पूजा – अर्चना की. जागरण को लेकर छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मनोज प्रसाद, बढ़न महतो, हीरालाल प्रसाद, दयानंद प्रसाद, केवल महतो, राधा महतो, भुनेश्वर प्रसाद, अजीत कुमार, नागेश्वर कुमार, निरंजन महतो, मोही राम विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.
मगनपुर में धूमधाम से मना मंडा
फोटो फाइल : 4 चितरपुर जी अंगारों पर चलते शिवभक्तमगनपुर.गोला प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मगनपुर में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिवभक्तों ने 24 घंटे का उपवास रख कर रात में तालाब में स्नान करने के बाद लोटन सेवा व दंडवत करते हुए शिवालय मंदिर पहुंचे. यहां भक्तों ने भगवान शिव -पार्वती […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है