3) लीड) फ्लैग-बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम पर कार्यशाला

ऑनलाइन मिलेगी उपस्थिति की जानकारी : किशोर फोटो फाइल 5आर-ई- दीप जला कर कार्यशाला का उदघाटन करते अतिथि.रामगढ़. आधार आधारित बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (एइबीएएस) को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय, रामगढ़ के सभागार में किया गया. मुख्य रूप से डीडीसी किशोर कुमार, बीडीओ पवन कुमार महतो, दिलीप महतो, अभिनव स्वरूप, विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:04 PM

ऑनलाइन मिलेगी उपस्थिति की जानकारी : किशोर फोटो फाइल 5आर-ई- दीप जला कर कार्यशाला का उदघाटन करते अतिथि.रामगढ़. आधार आधारित बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (एइबीएएस) को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय, रामगढ़ के सभागार में किया गया. मुख्य रूप से डीडीसी किशोर कुमार, बीडीओ पवन कुमार महतो, दिलीप महतो, अभिनव स्वरूप, विकास तिर्की व श्रीनिवास ओझा मौजूद थे. मौके पर कार्यशाला का उदघाटन डीडीसी व अन्य पदाधिकारियों ने किया. मौके पर डीडीसी किशोर कुमार ने कहा कि आधार आधारित बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से कार्यालय में पदाधिकारी, कर्मियों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी ऑनलाइन मिल सकती है. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली अच्छी है. इस प्रणाली के कार्यालय में लगने से समय अवधि तक रहने की प्रवृत्ति को बल मिलता है. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में इस सिस्टम को ट्रेजरी से जोड़ा जायेगा. इससे वेतन बनाने में भी होनेवाली स्थिति की जानकारी मिलेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आरती ने कहा कि जिले के विभिन्न कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाने के लिए डेस्क टॉप फिंगर प्रिंट स्कैनर का प्रयोग किया जा रहा है. सुबोध कुमार ने बताया कि इस सिस्टम में आधार नंबर द्वारा पंजीकृत होने के बाद उपस्थिति दर्ज की जाती है. मौके पर जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version