वार्ड नंबर पांच के प्रत्याशी के पोस्टर -बैनर फाड़े

पुलिस से शिकायत की गयी फोटो फाइल 5आर-ए- फेंके गये पोस्टर व बैनर.रामगढ़. छावनी परिषद चुनाव में वार्ड नंबर पांच के उम्मीदवार धनंजय कुमार पुटूस द्वारा लगाये गये पोस्टर बैनर को सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया. इसकी जानकारी मंंगलवार की सुबह मिलने पर बड़ी संख्या में धनंजय कुमार के समर्थक जुट गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:04 PM

पुलिस से शिकायत की गयी फोटो फाइल 5आर-ए- फेंके गये पोस्टर व बैनर.रामगढ़. छावनी परिषद चुनाव में वार्ड नंबर पांच के उम्मीदवार धनंजय कुमार पुटूस द्वारा लगाये गये पोस्टर बैनर को सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया. इसकी जानकारी मंंगलवार की सुबह मिलने पर बड़ी संख्या में धनंजय कुमार के समर्थक जुट गये. वे लोग काफी आक्रोशित थे. प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस व अन्य लोगों ने उन्हें समझा कर शांत कराया. इसके बाद उम्मीदवार धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पूर्व वार्ड नंबर दो के एक प्रत्याशी फजलू खान का पोस्टर भी अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया है.