बसंतपुर में जागरण का आयोजन,झूमे लोग

फोटो फाइल संख्या 5 घाटो : जागरण में झांकी प्रस्तुत करते कलाक ार घाटोटांड़.मंडा पूजा के अवसर पर बसंतपुर गांव के शिवमंदिर के समीप सोमवार की रात मंडा पूजा समिति ने जागरण का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में के दला वाशरी परियोजना पदाधिकारी एके सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:04 PM

फोटो फाइल संख्या 5 घाटो : जागरण में झांकी प्रस्तुत करते कलाक ार घाटोटांड़.मंडा पूजा के अवसर पर बसंतपुर गांव के शिवमंदिर के समीप सोमवार की रात मंडा पूजा समिति ने जागरण का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में के दला वाशरी परियोजना पदाधिकारी एके सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सिंह ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि यहां के बच्चे लगन के साथ पढ़ाई कर केदला वाशरी का पीओ बनें और गांव का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि जो बच्चे गणित विषय में कमजोर हैं, वे हमारे कार्यालय में आकर दो घंटे की पढ़ाई कर सकते हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना गीत से किया गया. धनबाद से आये कलाक ार दिलीप पांडेय, रेखा कुमारी, रानी व सरोज ने अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर झांकी भी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया रजलाल महतो, खुशीलाल महतो, किस्मत महतो, फरहरी महतो, किशुन महतो, बोधनाथ महतो, रूपलाल महतो, अशोक महतो, प्रयाग महतो, लालदेव महतो, कालेश्वर महतो, भीम महतो, प्रभु महतो, भोला महतो, नरेश महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version