सिम्पी को मिला स्कूल में पहला स्थान
शिक्षक बनना चाहती है सिम्पी पिता चना-बादाम बेच कर पढ़ा रहा हैं बेटी को लोगों से सहयोग की अपील की 5बीएचयू-4-अपनी मां के साथ सिम्पी.भुरकुंडा. पिता के सपने को साकार करने की जिद ठान चुकी है सिम्पी कुमारी. अपने कैरियर की पहली सीढ़ी के रूप में उसने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की […]
शिक्षक बनना चाहती है सिम्पी पिता चना-बादाम बेच कर पढ़ा रहा हैं बेटी को लोगों से सहयोग की अपील की 5बीएचयू-4-अपनी मां के साथ सिम्पी.भुरकुंडा. पिता के सपने को साकार करने की जिद ठान चुकी है सिम्पी कुमारी. अपने कैरियर की पहली सीढ़ी के रूप में उसने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है. सिम्पी ने 413 अंक प्राप्त करते हुए सौंदा डी हाइ स्कूल में पहला स्थान पाया है. उसकी सफलता से उसके माता-पिता काफी खुश हैं. सिम्पी के पिता भरत महतो दिन भर गली-गली घूम कर चना-बादाम बेचते हैं. मुश्किल से परिवार का भरण पोषण हो पा रहा है. पिता चाहते हैं कि उसकी पुत्री पढ़-लिख कर जीवन में कुछ ऐसा करे, जिस पर उन्हें गर्व हो. फिलहाल आगे की पढ़ाई करा पाने में असमर्थ उसके पिता ने पढ़ाई में क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है. मां सुनीता देवी कहती हैं कि बेटी ने स्कूल में पहला नंबर लाया है. उनकी इच्छा है कि वह अपने जीवन के हर इम्तिहान में पहला नंबर लाये. सिम्पी ने कहा कि वह पढ़-लिख कर एक अच्छा शिक्षक बनना चाहती है. सिम्पी की सफलता पर स्कूल के प्राचार्य समेत शिक्षकों ने बधाई दी है.