हेडलाइन…बेकार पड़ा है 30 लाख का अग्निशमन वाहन 5बीएचयू-7-बेकार दमकल वाहन.उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र की उरीमारी खुली खदान परियोजना को 30.51 लाख की लागत का अग्निशमन वाहन मिला है. परियोजना को यह वाहन 27 फरवरी 2015 को मिला. बताया गया कि इस वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. परियोजना प्रबंधन ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया है. दमकल वाहन के लिए टीम का गठन भी नहीं किया गया है. दमकल वाहन को संचालित करने के लिए तीन पालियों में तीन ड्राइवर व छह फायर कर्मी चाहिए, जो प्रबंधन द्वारा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस संबंध में प्रबंधन का कहना है कि दमकल वाहन में कर्मियों को स्पेयर करने के बाद इन्हें विशेष प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र के नागपुर भेजा जायेगा. इसके बाद ही ये इस वाहन में अपना योगदान दे पायेंगे. यहां यह भी बताना उचित होगा कि अप्रैल माह में बिरसा परियोजना पीओ कार्यालय परिसर में पुराने टायरों के भंडार में आग लग गयी थी. इस पर काबू करने के लिए सीसीएल प्रबंधन के अधिकारियों को जेएसपीएल व पतरातू थर्मल से दमकल की गाड़ी बुलानी पड़ी थी. वर्तमान में आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए इस क्षेत्र में सीडब्ल्यूएस बरकाकाना, माइंस रेस्क्यू रामगढ़, पतरातू थर्मल व जेएसपीएल पर निर्भर रहना पड़ता है. उरीमारी में दमकल वाहन के शुरू हो जाने के बाद पूरे बरका-सयाल प्रक्षेत्र के कोलियरियों में इसका लाभ मिलेगा.
फ्लैग-उरीमारी खुली खदान : रजिस्ट्रेशन व टीम के अभाव में ढाई माह से
हेडलाइन…बेकार पड़ा है 30 लाख का अग्निशमन वाहन 5बीएचयू-7-बेकार दमकल वाहन.उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र की उरीमारी खुली खदान परियोजना को 30.51 लाख की लागत का अग्निशमन वाहन मिला है. परियोजना को यह वाहन 27 फरवरी 2015 को मिला. बताया गया कि इस वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. परियोजना प्रबंधन ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement