6) विकास कार्य करना मुख्य उद्देश्य : विजय
वार्ड चार प्रत्याशी संजय के चुनाव कार्यालय का उदघाटन फोटो फाइल 6आर-उदघाटन करती समाजसेवी प्रीति जायसवाल.रामगढ़. छावनी परिषद आम चुनाव को लेकर वार्ड नंबर चार के प्रत्याशी संजय जायसवाल के चुनाव कार्यालय का उदघाटन सौदागर मुहल्ला में बुधवार को प्रत्याशी संजय जायसवाल की माता कंचन जायसवाल व पत्नी प्रीति जायसवाल ने किया. प्रत्याशी संजय जायसवाल […]
वार्ड चार प्रत्याशी संजय के चुनाव कार्यालय का उदघाटन फोटो फाइल 6आर-उदघाटन करती समाजसेवी प्रीति जायसवाल.रामगढ़. छावनी परिषद आम चुनाव को लेकर वार्ड नंबर चार के प्रत्याशी संजय जायसवाल के चुनाव कार्यालय का उदघाटन सौदागर मुहल्ला में बुधवार को प्रत्याशी संजय जायसवाल की माता कंचन जायसवाल व पत्नी प्रीति जायसवाल ने किया. प्रत्याशी संजय जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ मुहल्लेवासियों से अपने चुनाव चिह्न छाता छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर विजय जायसवाल ने कहा कि संजय जायसवाल वार्ड नंबर चार के संघर्षशील, जुझारू व शिक्षित समाजसेवी हैं. वे विकास कार्य पूरा करना उनका उद्देश्य होगा. मौके पर जितेंद्र जायसवाल, विजय जायसवाल, राहुल शर्मा, संजय, जीतू अग्रवाल, राजीव रंजन सिंह, शशि पांडेय, शंकर सोनी, कुलदीप वर्मा, नरेंद्र गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, राजेश मुंडा, प्रदीप जायसवाल, अमित सोनी, पीयूष, अरविंद वर्मा, जवाहर सोनी, गणेश मुंडा, रवि गुप्ता, मुन्ना सोनी, दिनेश शर्मा, नरेश वर्मा आदि उपस्थित थे.