भूकंप पीडि़तों के लिए मदद राशि जमा की
6बीएचयू-2-सहायता राशि देते डीएसपी.भुरकुंडा. आरसीसी भुरकुंडा की पहल पर भूकंप पीडि़तों के लिए विद्यार्थियों ने बुधवार को भुरकुंडा बाजार क्षेत्र में घूम-घूम कर सहायता राशि जुटायी. अभियान की शुरुआत बिरसा चौक से की गयी. अभियान के दौरान बच्चों ने डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी व भुरकुंडा थाना प्रभारी विमल प्रकाश तिर्की से भी सहायता राशि ली. […]
6बीएचयू-2-सहायता राशि देते डीएसपी.भुरकुंडा. आरसीसी भुरकुंडा की पहल पर भूकंप पीडि़तों के लिए विद्यार्थियों ने बुधवार को भुरकुंडा बाजार क्षेत्र में घूम-घूम कर सहायता राशि जुटायी. अभियान की शुरुआत बिरसा चौक से की गयी. अभियान के दौरान बच्चों ने डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी व भुरकुंडा थाना प्रभारी विमल प्रकाश तिर्की से भी सहायता राशि ली. डीएसपी चौधरी भुरकुंडा थाने के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. बताया गया कि यह सहायता राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजी जायेगी. अभियान में महात्मा गांधी हाइ स्कूल व ज्ञान दीप के बच्चे समेत अशोक कुमार मिश्रा, परमजीत सिंह धामी, योगेश दांगी, रितेश मिश्रा, अजय गोयल आदि शामिल थे.