profilePicture

आजाद सिंह की जीत पर विमर्श

फोटो फाइल 6आर-बी-बैठक करते आजाद सिंह.रामगढ़. काली थान बंगाली टोला में वार्ड नंबर पांच के प्रत्याशी आजाद सिंह के समर्थन में बुधवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता योगेश सिंह ने की. संचालन भीम सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से छावनी परिषद आम चुनाव में वार्ड नंबर पांच के उम्मीदवार आजाद सिंह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 9:04 PM

फोटो फाइल 6आर-बी-बैठक करते आजाद सिंह.रामगढ़. काली थान बंगाली टोला में वार्ड नंबर पांच के प्रत्याशी आजाद सिंह के समर्थन में बुधवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता योगेश सिंह ने की. संचालन भीम सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से छावनी परिषद आम चुनाव में वार्ड नंबर पांच के उम्मीदवार आजाद सिंह की जीत पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र से जनसमर्थन के लिए रणनीति तैयार कर कार्य करने का निर्णय लिया. मौके पर रंजन सिंह, अजीत गुप्ता, संजीव सिंह टीपू, किशन सिंह, विक्की सिंह, राजन राम, भीम सिंह, गौरव सिंह, अमित कुमार, दीपक सिंह, मदन सिंह, मनीष कुमार, जितेंद्र सिंह, अमर सिंह(बाटूल), होकरा, संदीप सिंह, मुकेश कुमार सिंह, तन्नु सिंह, सुरेश गोस्वामी, रितेश, पप्पू गोस्वामी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version