नीदरलैंड व दिल्ली के चिकित्सक गोला पहुंचे
कुष्ठ उन्मूलन की ली जानकारी फोटो फाइल : 6 चितरपुर आई नीदरलैंड से पहुंचे चिकित्सक गोला. नीदरलैंड व दिल्ली के चिकित्सकों का दल बुधवार को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान नीदरलैंड लेप्रोसी रिलीफ के डॉ ग्रेट, डॉ नेनल दिल्ली के को-ऑर्डिनेटर डॉ एएम आरिफ व पीआर मंगलानी ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे […]
कुष्ठ उन्मूलन की ली जानकारी फोटो फाइल : 6 चितरपुर आई नीदरलैंड से पहुंचे चिकित्सक गोला. नीदरलैंड व दिल्ली के चिकित्सकों का दल बुधवार को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान नीदरलैंड लेप्रोसी रिलीफ के डॉ ग्रेट, डॉ नेनल दिल्ली के को-ऑर्डिनेटर डॉ एएम आरिफ व पीआर मंगलानी ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित कई जानकारी गोला स्वास्थ्य प्रभारी प्रेम कुमार से ली. चिकित्सकों के दल ने कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के प्रचार, रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए की गयी व्यवस्था की जानकारी ली. चिकित्सकों ने स्थानीय चिकित्सकों को कई दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर डॉ शशि प्रभा, डॉ प्रीति सुमन आदि मौजूद थे.