6 कुजू जी: समारोह में उपस्थित अधिकारी व मजदूर कुजू. सीसीएल स्तर पर कोयले के उत्पादन में कुजू कोलियरी ने ओपेन कास्ट माइन गु्रप बी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. सीसीएल द्वारा वर्ष 2014/15 में दिये गये उत्पादन लक्ष्य में कोलियरी ने यह सफलता हासिल की है. बुधवार को कोलियरी के अधिकारी, मजदूर व कांट्रैक्टर सहित यूनियन प्रतिनिधि ने समारोह का आयोजन कर एक-दूसरे को बधाई दी. लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. मौके पर पीओ बीनेश शर्मा ने कहा कि यहां के अधिकारी, मजदूर, कांट्रैक्टर व यूनियन प्रतिनिधि के सहयोग से कोलियरी ने अपना लक्ष्य प्राप्त किया है. पूर्व में उत्पादन के नाम पर करोड़ों रुपये घाटा हुआ है, लेकिन इस बार कुजू कोलियरी ने सभी के सहयोग से सीसीएल को प्रॉफिट देने का काम किया है. आनेवाले दिनों में सीसीएल द्वारा जो भी लक्ष्य मिलेगा उसमें भी बढ़ कर उत्पादन करने का प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक राकेश रंजन ने किया. मौके पर प्रोजेक्ट इंजीनियर आइबी प्रसाद, माइन इंचार्ज वी एडम, ब्लॉस्टिंग ऑफि सर पीके सिंह, ब्लॉस्टिंग इंचार्ज जेके जॉन, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जेवाई कामड़े, आरसीएमएस के सूर्यदेव सिंह, तेजना महतो तेजू, जेएमएस के केपी सिंह, बीएमएस के यूसी पटेल, यूसीडब्लूयू के रोहन महतो, एचएमएस के मो जब्बार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
कुजू कोलियरी को ओपेन कास्ट माइन गु्रप बी में द्वितीय स्थान
6 कुजू जी: समारोह में उपस्थित अधिकारी व मजदूर कुजू. सीसीएल स्तर पर कोयले के उत्पादन में कुजू कोलियरी ने ओपेन कास्ट माइन गु्रप बी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. सीसीएल द्वारा वर्ष 2014/15 में दिये गये उत्पादन लक्ष्य में कोलियरी ने यह सफलता हासिल की है. बुधवार को कोलियरी के अधिकारी, मजदूर व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement