सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें :डॉ सुधीर

झासा व आइएमए ने निकाला मौन जुलूस पीडि़त परिवार को दस करोड़ मुआवजा की मांग फोटो फाइल 6आर-एम- मौन जुलूस में शामिल चिकित्सक व अन्य.रामगढ़. गुमला के आरसीएच पदाधिकारी डॉ रामबच्चन चौधरी की हत्या के विरोध में रामगढ़ जिला में तीसरे दिन भी स्वास्थ्य सेवा प्रभावित रही. बुधवार की सुबह से झासा व आइएमए के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 10:04 PM

झासा व आइएमए ने निकाला मौन जुलूस पीडि़त परिवार को दस करोड़ मुआवजा की मांग फोटो फाइल 6आर-एम- मौन जुलूस में शामिल चिकित्सक व अन्य.रामगढ़. गुमला के आरसीएच पदाधिकारी डॉ रामबच्चन चौधरी की हत्या के विरोध में रामगढ़ जिला में तीसरे दिन भी स्वास्थ्य सेवा प्रभावित रही. बुधवार की सुबह से झासा व आइएमए के निर्देश पर जिला के तमाम सरकारी व निजी क्लिनिक में ओपीडी की सेवा बाधित रखी गयी. वहीं, आकस्मिक सेवा के लिए सदर व केंद्रीय चिकित्सालय में मरीजों की जांच की गयी. शाम को झासा व आइएमए के संयुक्त तत्वावधान में गांधी चौक से सुभाष चौक तक मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस गांधी चौक से शुरू होकर झंडा चौक, मेन रोड होते हुए सुभाष चौक पर जाकर समाप्त हुआ. सुभाष चौक पर सभा का आयोजन किया गया. मौके पर आइएमए जिलाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की उपेक्षा के कारण चिकित्सकों में असुरक्षा चिकित्सकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. जिला सचिव डॉ सुधीर आर्या ने कहा कि चिकित्सकों को राज्य सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे. झासा के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिंह व जिला सचिव डॉ केएन प्रसाद ने कहा कि सरकार चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराये. पीडि़त परिवार को दस करोड़ का मुआवजा देने की मांग की. मौके पर डॉ प्रदीप सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ अजय कुमार मिश्रा, डॉ राजेश कुमार, डॉ आजम, डॉ वीके चतुर्वेदी, डॉ बीबी तिवारी, डॉ भरत सिंह, डॉ उदय श्रीवास्तव, डॉ अशोक कुमार, डॉ सांत्वना शरण, डॉ पी तिर्की, डॉ रंजन, डॉ मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version