जनता के सुख-दुख में साथ रहूंगी : अनिता
फोटो फाइल 6आर-के-उदघाटन करती अनिता देवी.रामगढ़. महिला आरक्षित वार्ड नंबर छह की उम्मीदवार अनिता देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन बुधवार की शाम पतरातू बस्ती में माता दुर्गा मंडप के निकट हुआ. कार्यालय का उदघाटन अनिता देवी ने किया. मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि वे हमेशा सुख-दुख में वार्ड नंबर छह की जनता […]
फोटो फाइल 6आर-के-उदघाटन करती अनिता देवी.रामगढ़. महिला आरक्षित वार्ड नंबर छह की उम्मीदवार अनिता देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन बुधवार की शाम पतरातू बस्ती में माता दुर्गा मंडप के निकट हुआ. कार्यालय का उदघाटन अनिता देवी ने किया. मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि वे हमेशा सुख-दुख में वार्ड नंबर छह की जनता के साथ रहेंगी. मौके पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रविकांत कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने काफी कार्य वार्ड नंबर छह में किया है. आगे भी विकास कार्य होते रहेंगे. मौके पर कंचन वर्मा, टुनटुन सिंह, गोवर्धन चटर्जी, भोलानाथ चक्रवर्ती, अरुण गोस्वामी, राम उदगार साव, सुभाष कुमार, गोपाल चौधरी, वीएम राय, मनोज कुमार, अशोक गुप्ता, रेणु बनर्जी, सरोजिनी देवी, अनिता देवी, डॉली पॉल, समीर गोस्वामी, सुरेश सिंह, गौतम पाइन, उत्तम गोस्वामी, तुषार गोस्वामी, शिवनाथ सिंह, शंकर लाल रजक, सरोज गोस्वामी, छोटन बनर्जी, अरस्तु पांडेय, पवन सिंह, अजय सिंह, गणेश महतो, प्रवीर चक्रवर्ती, गौरव गोस्वामी, सुनीता गोस्वामी, सुभाष यादव, डॉ डीपी यादव, राहुल देव गोस्वामी आदि मौजूद थे.