मरम्मत कार्य के लिए निरीक्षण किया

7बीएचयू-3-निरीक्षण करते लोग.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी के रिवर साइड में सीसीएल द्वारा सड़कों की मरम्मत, गार्डवाल निर्माण व पाइप लाइन मरम्मत का कार्य किया जाना है. गुरुवार को बरका-सयाल के एसओसी सैयद विलायतुल्लाह व इंजीनियर आरआर कुमार ने रिवर साइड के शास्त्री पार्क पहुंचे. मौके पर अधिकारियों ने बताया कि चयनित कार्यों का प्रस्ताव बना कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:03 PM

7बीएचयू-3-निरीक्षण करते लोग.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी के रिवर साइड में सीसीएल द्वारा सड़कों की मरम्मत, गार्डवाल निर्माण व पाइप लाइन मरम्मत का कार्य किया जाना है. गुरुवार को बरका-सयाल के एसओसी सैयद विलायतुल्लाह व इंजीनियर आरआर कुमार ने रिवर साइड के शास्त्री पार्क पहुंचे. मौके पर अधिकारियों ने बताया कि चयनित कार्यों का प्रस्ताव बना कर भेजा जायेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब सड़कों के कारण काफी परेशानी होती है. सौंदा कॉलोनी माइनर्स क्वार्टर में विगत पांच दशक से पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हुई. पाइप लाइन बेहद जर्जर हो चुकी है. इससे क्वार्टरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. नालियों की स्थिति खराब होने के कारण बरसात का पानी सड़क पर बहने लगता है. श्रमिक नेता पीडी सिंह ने कहा कि रिवर साइड के अन्य कॉलोनी क्षेत्रों में भी जर्जर सड़कों व पाइप लाइन की मरम्मत के लिए बरका-सयाल प्रबंधन से बात की जायेगी. कहा कि शास्त्री पार्क से लेकर नीचे खटाल के तीनों कॉलोनी व ठाकुर मेडिकल चौक से लेकर महावीर चौक तक सड़क मरम्मत कराने का प्रयास किया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र के कई कॉलोनियों में सड़क, नाली व पाइप लाइन मरम्मत का काम किया जा चुका है. शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने की कोशिश की जायेगी. मौके पर संतोष यादव, जगन्नाथ पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version