प्रेमी -युगल धराये, थाना को सौंपा
दुलमी.दुलमी गांव में बुधवार की रात ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़ा. सुबह में दोनों को रजरप्पा पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि सांकुल निवासी सत्येंद्र प्रजापति का प्रेम -प्रसंग हेसालोंग निवासी शिवानी प्रजापति के साथ चल रहा था. दोनों घर से भाग कर रजरप्पा मंदिर गये. यहां से फिर सत्येंद्र अपने […]
दुलमी.दुलमी गांव में बुधवार की रात ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़ा. सुबह में दोनों को रजरप्पा पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि सांकुल निवासी सत्येंद्र प्रजापति का प्रेम -प्रसंग हेसालोंग निवासी शिवानी प्रजापति के साथ चल रहा था. दोनों घर से भाग कर रजरप्पा मंदिर गये. यहां से फिर सत्येंद्र अपने भाई का ससुराल दुलमी आया. इस बीच ग्रामीणों ने दोनों से पूछताछ की, तो दोनों ने सही जवाब नहीं दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. आजसू युवा मोरचा के दुलमी प्रखंड प्रभारी सुधीर कुमार मंगलेश व रवींद्र कुमार ने प्रेमी युगल को रजरप्पा थाना पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चर्चा है कि दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है.