प्रोत्साहन राशि का वितरण
पतरातू.प्रखंड के तालाटांड़ पंचायत भवन में श्रीविधि से धान की खेती करनेवाले किसानों के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. राशि का वितरण जलछाजन समिति, तालाटांड़ द्वारा किया गया. किसानों को श्रीविधि से धान की खेती के संबंध में जानकारी दी गयी. कहा गया कि इस विधि से खेती करने से पैदावार दोगुनी मिलती […]
पतरातू.प्रखंड के तालाटांड़ पंचायत भवन में श्रीविधि से धान की खेती करनेवाले किसानों के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. राशि का वितरण जलछाजन समिति, तालाटांड़ द्वारा किया गया. किसानों को श्रीविधि से धान की खेती के संबंध में जानकारी दी गयी. कहा गया कि इस विधि से खेती करने से पैदावार दोगुनी मिलती है और लागत आधे से कम आती है. मौके पर बीएओ अक्षयवर प्रसाद सिंह, उप मुखिया पंचम मुंडा, केजीवीके के कार्तिक कुमार, किशुन महतो, मुस्तफा अंसारी, जलछाजन समिति के शत्रुघ्न मुंडा, प्रदीप महतो आदि उपस्थित थे.