अमित सिन्हा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
फोटो फाइल 7आर-डी-समर्थकों के साथ जनसंपर्क करते अमित सिन्हा.रामगढ़. वार्ड नंबर दो के उम्मीदवार अमित सिन्हा ने गुरुवार को वार्ड के विभिन्न मुहल्लों व टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अमित सिन्हा ने झंडा चौक, गोल पार, पूरणी मंडप, थाना चौक, नयीसराय बस्ती आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को उनके पक्ष में मत […]
फोटो फाइल 7आर-डी-समर्थकों के साथ जनसंपर्क करते अमित सिन्हा.रामगढ़. वार्ड नंबर दो के उम्मीदवार अमित सिन्हा ने गुरुवार को वार्ड के विभिन्न मुहल्लों व टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अमित सिन्हा ने झंडा चौक, गोल पार, पूरणी मंडप, थाना चौक, नयीसराय बस्ती आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को उनके पक्ष में मत देने की अपील की. अमित सिन्हा ने कहा कि अगर वार्ड नंबर दो की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया, तो वे जनता की समस्याओं दमदार तरीके से छावनी परिषद के समक्ष रखेंगे. वार्ड की साफ -सफाई व नियमित जलापूर्ति पर विशेष ध्यान देंगे.